जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Shaheed Bhagat Singh Martyrdom Day : डीएवी कॉलेज जालंधर की एन.एस.एस. इकाई एवं रेड रिबन क्लब की ओर से ‘शहीद-ए-आज़म’ भगत सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया। भगत सिंह को याद करते हुए ‘मैं भगत सिंह हूं’ एक नुक्कड़ नाटक भी खेला गया और शहीद भगत सिंह जी के व्यक्तित्व और उनकी विचारधारा पर एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों की ओर से विचार चर्चा की गई और परस्पर संवाद स्थापित करते हुए प्रश्न-उत्तर भी किए गए। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने भगत सिंह जी के जीवन से दिशा लेने के लिए रंग, नस्ल और जाति से ऊपर उठकर समाज की उन्नति के लिए युवकों को आगे आने की प्रेरणा दी।
Shaheed Bhagat Singh Martyrdom Day : इस दौरान विभागाध्यक्ष पंजाबी डॉ अशोक खुराना और प्रो सुखदेव सिंह रंधावा ने भी भगत सिंह की जीवनी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ खुराना ने कहा कि भगत सिंह जी के सपनों वाला भारत निर्माण करना अभी बहुत दूर तक नहीं दिखाई देता। डॉ गुरजीत कौर जी द्वारा लिखे और एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों द्वारा खेले गए नुक्कड़ नाटक ‘मैं भगत सिंह हूं’ ने प्रस्तुत दर्शकों को मंत्र- मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रो साहिल ने कॉलेज प्राचार्य सहित उपस्थित अध्यापकों स्वयंसेवकों का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस दौरान प्रो.गगन मैदान, प्रो.किरणदीप, प्रो. प्रदीप और प्रो. राहुल उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------