जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- kite flying and kite making competition : डीएवी कालेज में स्टूडेंट कौंसिल द्वारा पतंगबाजी प्रतियोगिता “उड़ी उड़ी रे पतंग” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्यतिथि के रूप में कॉलेज की सीनियर वाईस प्रिंसिपल प्रो अर्चना ओबरॉय थी, जिनका स्वागत कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल प्रो कँवर दीपक, रजिस्ट्रार डॉ एस के तुली, स्टाफ सेक्रेटरी डॉ संजीव धवन, स्टूडेंट वेल्फ़ेयर काउन्सिल के डीन प्रो मनीष खन्ना, लाइब्रेरी हेड प्रो नवीन सेनी और प्रो सोनिका ने फूलों का गुलदस्ता और पतंग देकर किया।
दो दो स्टूडेंट्स की तीस से अधिक टीमों को पाँच पाँच पतंगे उड़ाने के लिए दी गई थी, कम्पटीशन का आग़ाज़ कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल प्रो कँवर दीपक, रजिस्ट्रार डॉ एस तुली और लाइब्रेरी हेड प्रो नवीन सेनी ने पतंग को उड़ा कर किया। दूसरे मैदान में काइट मेकिंग कम्पटीशन भी रखा गया था जिसमें टीमों ने कैंपस में बैठकर अपनी कल्पना से रंग-बिरंगी और बेहद खूबसूरत पतंगें भी बनाईं।
kite flying and kite making competition : इस मौक़े पर वाईस प्रिंसिपल प्रो अर्चना ओबरॉय ने स्टूडेंट्स से मुखातिब होते हुए कहा, जिस तरह बिना डोर के पतंग बेकार है, उसी तरह जिंदगी के रिश्ते भी एक-दूसरे के सहयोग के बिना अधूरे हैं, पतंग कितनी ही ऊँची उड़ जाए, उसकी डोर नीचे ही रहती है, उसी तरह हम भी कितनी ही ऊँचाई को छू लें, लेकिन हमें अपने पैर जमीन पर ही रखने चाहिए। प्रो ओबरॉय ने कहा, कभी-कभी पतंग कट भी जाती है यानी जीवन में भी असफलता आ जाती है, लेकिन उस एक असफलता को अपनी नाकामी न मानकर फिर से नई पतंग को उड़ान देकर, नई परवाज दें तो अवश्य ही आसमान की बुलंदियों को छू लेंगे।
स्टूडेंट कौंसिल के डीन प्रो मनीष खन्ना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज की परंपराओं और विरासत से जोड़ने के लिए किए जाते हैं। ऐसे आयोजन हमें समाज में अपनी संस्कृति और अच्छी परंपराओं के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार छात्रों में अच्छी परंपराओं और संस्कृति के विकास के लिए ऐसे आयोजन करने के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहते हैं।
kite flying and kite making competition : इस मौक़े पर कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल प्रो कँवर दीपक, कौंसिल के बोर्ड सदस्य डॉ राज कुमार, प्रो सुखदेव सिंह, डॉ कोमल अरोड़ा, प्रो ईशा सहगल, प्रो कोमल सोनी, प्रो श्वेता, प्रो गगन, डॉ सीमा शर्मा, प्रो सुधा अरोड़ा ने पतंग उड़ा कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस पूरे आयोजन में स्टेज का संचालन तुषार और आकांक्षा ने किया। उत्सव में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को और जीतने वालों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
रिज़ल्ट्स –
- काइट फ्लाइंग
पहला स्थान: संदीप, साक्षी, साहिल
पहला स्थान: अंकुश, करण, गुरदीप
दूसरा स्थान: राजीव, इंदरजीत, आदित्य
तीसरा स्थान: अजयदीप, सदानंद
तीसरा स्थान: सुनील, देव
सबसे ऊँची उड़ने वाली पतंग: संदीप, साक्षी, साहिल
सबसे लंबी पूँछ वाली पतंग: पवन, सीतम, हर्षित
अंत तक उड़ने वाली पतंग: जीनू, शिवम्
- काइट मेकिंग
पहला स्थान: नीरज कुमार, काजल, सुनेहा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------