नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Fire in Building : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार देर रात एक सात मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब 43 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। यह आग गुरुवार रात 9 बजकर 50 मिनट पर सात मंजिला इमारत के फर्स्ट फ्लोर के एक रेस्तरां में हुई। जल्द ही आग इमारत की ऊपरी मंजिलों की तरफ भी फैलने लगी। एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह से इमारत में 75 लोग फंस गए थे, जिनमें से 42 बेहोश हो गए थे। इन लोगों को इमारत से बाहर निकाला गया। मौके पर दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौजूद बताई जा रही है।
Fire in Building : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सामंत लाल सेन ने बताया कि ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 33 लोगों की मौत हो गई जबकि पास के शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल में 10 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों अस्पतालों में 22 लोगों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, जिन लोगों की जान बच गई है, उनका श्वसन तंत्र बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------