Weekly Horoscope 25 Feb to 2 Mar 2024
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता लिए हुए है। इस सप्ताह आप जिस दिशा में भी प्रयास करेंगे आपको उसमें सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। सप्ताह की शुरुआत में लंबे समय से अटके हुए काम तेजी से पूरे होते हुए नजर आएंगे और आपको सभी का सहयोग और समर्थन मिलेगा। रोजी-रोजगार की कामना पूरी होगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। एक-दूसरे को जानने और समझने का अवसर प्राप्त होगा। परिवार के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर मिलेंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। ससुराल पक्ष के लोग पूरी तरह से मेहरबान नजर आएंगे। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है।
उपाय– प्रतिदिन श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने सपनों को सच साबित करने के लिए अपने पसीने से सींचना पड़ेगा। इस सप्ताह आपको मनचाही सफलता पाने के लिए आलस्य और अभिमान का त्याग करके कठिन परिश्रम करना होगा। सप्ताह के प्रारंभ में आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी। इस दौरान खर्च के मुकाबले धन की आवक कम रहेगी। यदि आप पहले से ही प्रेम संबंध में बने हुए हैं तो आपका अपने लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। किसी भी सूरत में गलतफहमी न पनपने दें अन्यथा आपके रिश्तें में दरार आ सकती है। विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी की खराब सेहत को लेकर चिंता सताएगी।
उपाय- प्रतिदिन श्रीसूक्त का पाठ करें।
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कामकाज में शुभ फल प्रदान करने वाला है। सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ समाचार से होगी, जिसके कारण घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। सप्ताह के शुरुआत में किसी प्रिय व्यक्ति का घर में आगमन हो सकता है। इस दौरान अचानक से पिकनिक-पार्टी के अवसर मिलेंगे। आपका भाग्य पूरी तरह से प्रबल नजर आएगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। यदि भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर कोई गलतफहमी पैदा हो गई थी तो इस सप्ताह संवाद करने पर दूर हो जाएगी। किसी के साथ हुई नई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है। पुराने प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा।
उपाय- प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रपनाम का पाठ करें।
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में कुछ एक अड़चनों के बावजूद आपका दबदबा कायम रहेगा। अधिकारीगण आपके ऊपर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। हालांकि इस दौरान आपको अपने गुप्त शत्रुओं से पूरी तरह से सावधान रहना चाहिए क्योंकि वे आपके कामकाज में बाधाएं डालने या फिर आपकी छवि को खराब करने का षडयंत्र रच सकते हैं। प्रेम-प्रसंग में कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। आपके हर निर्णय में आपका लव पार्टनर पूरी तरह से साथ खड़ा रहेगा। सुखी दांपत्य जीवन जीने के लिए अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय अपने जीवनसाथी के लिए जरूर निकालें तथा उसकी भावनाओं का आदर करें।
उपाय- प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपका गुडलक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम करता हुआ दिखाई देगा। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद और मनचाहा फल प्रदान करने वाली होगी। यात्रा के दौरान आपके संपर्क प्रभावी लोगों के साथ बनेंगे, जिनकी मदद से आप भविष्य में बड़े लाभ की प्राप्ति कर सकेंगे। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा। लव पार्टनर के साथ रोमांस के अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। विवाहित लोगों के जीवन में भी खुशियां कायम रहेंगी।
उपाय- प्रतिदिन श्रीसुंदरकांड का पाठ करें।
Weekly Horoscope 25 Feb to 2 Mar 2024
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों का इस सप्ताह अपने नजदीकी लोगों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। इस सप्ताह आपको लोगों के साथ विनम्रता से बात-व्यवहार करना चाहिए अन्यथा वर्षों से बने-बनाए संबंध में न सिर्फ दरार आ सकती है बल्कि वे टूट भी सकते हैं। कन्या राशि के जातक इस सप्ताह कई बार खुद को असमंजस की स्थिति में पाएंगे। यदि आप भूमि-भवन को लेकर कोई सौदा करने की सोच रहे हैं तो अंतिम निर्णय लेने से पहले किसी शुभचिंतक की राय जरूर लें। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ पींग बढ़ाएं और उतावलेपन से बचें। जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने के लिए उसकी भावनाओं की उपेक्षा न करें।
उपाय– प्रतिदिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में किसी बड़ी मनोकामना के पूरी होने पर आपका मन प्रसन्न रहेगा। इस दौरान आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे, जिसके चलते आपके भीतर गजब की ऊर्जा और आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। सप्ताह के प्रारंभ में अचल संपत्ति की प्राप्ति संभव है। भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग और समर्थन मिलेगा। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ आपके रिश्तें और भी ज्यादा प्रगाढ़ होंगे। लोग आपकी जोड़ी की तारीफ करेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ सुखद पल व्यतीत करने के अवसर प्राप्त। होंगे। संतान सुख की प्राप्ति होगी।
उपाय– प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह लोगों के साथ बात करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। उन्हें यह बात अच्छीं तरह से समझना होगा कि वो दूसरों को कहते क्या हैं और लोगों तक उनकी बात पहुंचती क्या है। आपके मुंह से कुछ ऐसे शब्द निकल सकते हैं, जिसका लोग गलत मतलब निकाल सकते हैं। किसी भी जोखिम भरी योजना में निवेश करने से बचें। करियर और कारोबार को लेकर कोई बड़ा फैसला लेते समय अपने शुभचिंतकों की राय लेना न भूलें। यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो आपको इस दौरान बहुत संभलकर चलने की आवश्यकता है। विवाहित लोगों को अपने दांपत्य जीवन को बेहतर बनाने के लिए जीवनसाथी की फीलिंग्स का ख्याल रखना होगा।
उपाय: प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह मनचाही सफलता और सुख-साधन की प्राप्ति के लिए धन और समय दोनों का प्रबंधन करके चलना होगा। सप्ताह के पूर्वार्ध का समय अत्यधिक व्यस्तता लिए रहने वाला है। इस दौरान आपको लंबी या छोटी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी लेकिन नए संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए यह समय चुनौती भरा रह सकता है। प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। लव पार्टनर आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेगा और उसके साथ खुशियों भरे पल बिताने के अवसर मिलेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा, जिससे इस राशि के सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध में प्रियजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह पूरी तरह से शुभता लिए हुए है। आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। कोई पुराना रोग दोबारा उभरकर आपके शारीरिक और मानसिक कष्ट का कारण बन सकता है। प्रेम-प्रसंग के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिजन के साथ पिकनिक-पार्टी के योग बनेंगे।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव चालीसा का पाठ करें।
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मध्यम फल देने वाला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपके सिर पर अचानक से कुछ एक बड़ी जिम्मेदारियां आ सकती हैं, जिन्हें निभाने के लिए आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। सुखद पहलू यह है कि आपके प्रयास सफल होंगे और आप बड़ी से बड़ी चुनौती को पार कते हुए उससे बाहर निकल जाएंगे। कुंभ राशि की महिलाओं को इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र और घर के बीच सामंजस्य बिठाने में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। प्रेम-प्रसंग में भावनाओं में बहकर कोई बड़ा निर्णय न लें। परिजनों की सलाह का सम्मान करें।
उपाय: प्रतिदिन श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। आपको कुछ एक ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है, जिसमें लोगों के सामने आपको खुद की सफाई देनी पड़ सकती है तो कभी अपने आगे बढ़ाए कदम पीछे करने पड़ सकते हैं। हालांकि इन सबके बीच आपके अपने आपके साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। जिनकी मदद से आपको कठिन परिस्थितियों से उबरना आसान हो जाएगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला रहने वाला है। प्रेम-संबंध को प्रगाढ़ करने के लिए लवपार्टनर की भावनाओं की कद्र करें तथा छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। जीवनसाथी की खराब सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है।
उपाय: प्रतिदिन श्री नारायण कवच का पाठ करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------