होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Hoshiarpur Sarpanch Murder Case : होशियारपुर के ददियाना गांव के सरपंच संदीप कुमार छीना हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनूप कुमार विक्की मंगलवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में दो गोलियां लगीं। आरोपी को होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hoshiarpur Sarpanch Murder Case : जानकारी के मुताबिक, 4 जनवरी की सुबह सरपंच और बसपा नेता संदीप कुमार छीना की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी दुकान खोलने जा रहे थे। संदीप कुमार सरपंच उर्फ छीना जो अड्डा दुसड़का में अपनी टाइल्स की दुकान चलाता था, जब सुबह करीब 10 बजे वह दुकान खोलने लगा तो मोटरसाइकिल पर 3 युवक आए, जिनमें अनुप कुमार उर्फ विक्की पुत्र अश्वनी और 2 अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। जहां पर अनुप कुमार उर्फ विक्की ने पिस्तौल से संदीप कुमार पर गोली चला दी, जो उसके भाई के सीने के दाहिनी ओर लगी, मौका देखकर उक्त आरोपी ने अपने हाथ में लिए पिस्तौल से कुल 3 राउंड फायरिंग की। जिसमें सरपंच संदीप कुमार की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी विक्की की गिरफ्तारी न होने से स्वजनों ने अभी छीना का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया है। दरअसल, पीड़ितों की मांग थी कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही वह सरपंच छीना का अंतिम संस्कार करेंगे। सरपंच की हत्या रंजिश से की गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------