नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) Weather Update : देशभर में ठंड का कहर जारी है। शीत लहर के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। मौसम विभाग ने आज 3 राज्यों समेत कई इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। ओलावृष्टि भी हो सकती है, जिससे तापमान गिरेगा और ठिठुरन लोगों को परेशान कर सकती है।
Weather Update : मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि उत्तर भारत में घना कोहरा ठंड बढ़ाएगा। दिल्ली-NCR समेत जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लोगों को कोल्ड वेव परेशान कर सकती है। अगले 5 दिन शीत लहर और कोहरे का असर कम होने के आसार नहीं हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही घरों में रहने और सर्दी से बचाव करने को भी कहा है, क्योंकि मौसमी बीमारियां फैलने का खतरा है। दिल्ली में स्मॉग के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में लोगों से अपील है कि वे घरों में रहे। बहुत ज्यादा जरूरी हो बाहर निकलना तो मास्क पहनकर ही जाएं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------