जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : NRI Sabha Elections : जालंधर में आज NRI सभा की प्रधानगी को लेकर चुनाव शुरू हो गए है। चुनावों को लेकर वहां पर हंगामा भी हुआ है। जानकारी के मुताबिक, साल 2013 में एनआरआई सभा के प्रधान बने जसबीर सिंह गिल एनआरआई सभा ऑफिस के बाहर की धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार की मिली भगत से चुनावों में गड़बड़ी की जा रही है और उन्हें भी नीचा दिखाया जा रहा है। जिसके चलते वह धरने पर बैठे हैं। जसबीर सिंह गिल का आरोप है कि सिर्फ वही वोट डाले जा रहे हैं, जिनका संबंध जालंधर से हैं। मगर ऐसा कोई भी लॉ नहीं है। गिल ने कहा कि जब इसे लेकर अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ जालंधर के वोटरों को वोट देने की अनुमति है।
NRI Sabha Elections : आज NRI सभा का नया प्रधान चुना जाएगा। कुल 23 हजार 600 एनआरआई मतदाता इसके लिए वोट करेंगे। प्रधान बनने की दौड़ में कमलजीत हेयर, जसबीर गिल और परविंदर कौर का नाम शामिल हैं। इनमें परविंदर कौर सबसे मजबूत बताई जा रही है। सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। शाम पांच बजे तक ये वोटिंग चलेगी। मतगणना के बाद शाम करीब 6 बजे नए प्रधान की घोषणा कर दी जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------