जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) DSP Murder Case : शहर में दो दिन पहले हुए अर्जुन अवॉर्डी डीएसपी दलबीर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस ब्लाइंड मर्डर की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि डीएसपी दलबीर सिंह की हत्या गोली मारकर की गई है। इस मामले में ऑटो चालक विजय कुमार निवासी लांबड़ा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से सरकारी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उक्त ऑटो चालक व डीएसपी ने मामा के ढाबे पर शराब पी थी। जिसके बाद डीएसपी ने ऑटो चालक को अपने घर गांव खोजेवाल (जिला कपूरथला) छोड़ने के लिए कहा पर ऑटो चालक ने मना कर दिया। इस दौरान बाद दोनों में बहस हो गई।
DSP Dalveer Murder Case
बाद-विवाद के दौरान ऑटो चालक ने गुस्से में आकर डीएसपी को उसी की सरकारी पिस्टल से गोली मार दी जोकि डीएसपी के माथे पर लगी। इस घटना में डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीआईए स्टाफ, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम ने बस स्टैंड से लेकर कपूरथला चौक से वर्कशॉप चौक तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए उस ढाबे पर पहुंची, जहां डीएसपी और आटो वाले ने शराब पी थी। जिसके बाद उन्होंने ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उस ऑटो चालक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------