जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Sixth Day of NSS Camp : हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में चल रहे एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष कैंप का छठा दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में व्यतीत हुआ। वॉलंटियर्स ने कविता उच्चारण प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एड्स जागरूकता विषय पर गाँव गिलाँ में रैली निकाली गई व इसी विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। गाँव गिलाँ में स्वास्थ्य संबंधी मसलों पर वालंटियर्स ने एक सर्वे भी किया, जिसमें उन्होंने घर-घर जाकर विभिन्न बीमारियों के विषय में आंकड़े इकट्ठे किए।
Sixth Day of NSS Camp : पर्यावरण सुरक्षा पर वीडियो प्रतियोगिता भी करवाई गई। फाईन आट्र्स विभाग के डॉ. शैलेन्द्र द्वारा एक प्रेरणादायक संभाषण का भी आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने चित्रकला के महत्त्व, स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए पोस्टर निर्माण संबंधी महत्वपूर्ण नुक्तों से वॉलंटियर्स को परिचित करवाया। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वॉलंटियर्स को हर प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कैंप में डॉ. ज्योति गोगिया, हरमनु, डॉ. बलविंदर सिंह व परमिंदर सिंह भी मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------