ऊना (वीकैंड रिपोर्ट) : Covid-19 JN.1 variant : सीएमओ ऊना डॉ संजीव कुमार वर्मा ने कोरोना के नये वैरिएंट जेएन-1 के देश में आने से संभावित स्थिति को मद्देनजर रखते हुए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि कि इन्फ्लुन्जा जैसी साँस की बीमारियों अर्थात खांसी, जुकाम, गले में दर्द, नाक का बहना, सिर और बुखार के मामले में व कोविड के लक्षण वाले सभी मरीजों को तुरन्त आरटी एंड पीसीआर जाँच करवानी चाहिए ताकि इससे होने वाली गंभीरता से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है।
Covid-19 JN.1 variant : सीएमओ ने बताया कि प्रदेश में अभी तक इस तरह के वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त जिलावासियों से अपील की है कि सभी को कोविड से बचाव के तरीके जैसे कि हाथ धोना, मास्क पहनना, भीड-भाड वाली जगह पर जाने से बचना इत्यादि हिदायतों का पालन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त खांसी, जुखाम व बुखार आदि के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------