नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): LPG Price Hike : देशभर में हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें समायोजित की जाती हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 21 रुपये बढ़ गई है। वहीं, घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। दिल्ली में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1,797.50 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में क्या है कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत।
LPG Price Hike : राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,796.50 रुपये हो गई है. नवंबर में इसकी कीमत 1,775.50 रुपये थी. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1908 रुपये है. पिछले महीने इसकी कीमत 1,885.50 रुपये थी. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत पिछले महीने 1,728 रुपये से बढ़कर 1,749 रुपये हो गई है. चेन्नई में कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,968.50 रुपये है जबकि अगस्त में इसकी कीमत 1,942 रुपये थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------