चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): Shuttle Bus Service : सिटी ब्यूटीफुल में वीकैंड और पब्लिक होलीडे पर पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शनिवार से शटल बस सेवा शुरू की गई है। यह बस रोज गार्डन, रॉक गार्डन और सुखना लेक के लिए उपलब्ध रहेगी। शटल बस हर 5 मिनट में सुबह 11 बजे से शाम 8:00 बजे तक चलेगी। यह रोज गार्डन के सामने, सेक्टर-9 सरकारी बिल्डिंग के पीछे, रॉक गार्डन और सुखना लेक के पास से चलेगी। इसका किराया 10 रुपए होगा। इन पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है जिसकी सख्ती से पालना करने को कहा गया है।
Shuttle Bus Service : इसके अलावा सुखना लेक वाली सड़क पर वीकेंड पर कुछ चुनिंदा वाहनों को छोड़ आम लोगों के वाहनों की एंट्री भी बंद कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि शनिवार और रविवार को शहर के पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इनमें चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक भी होते हैं। वीकेंड पर रॉक गार्डन, बर्ड पार्क और सुखना झील के आसपास अनेकों वाहन होने की स्थिति में लगातार उत्तर मार्ग और विज्ञान मार्ग पर यातायात जाम की स्थिति बन रही है। आसपास के सेक्टरों में भी जाम की दिक्कत आ रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------