येरूशलम (वीकैंड रिपोर्ट) : Israel-Hamas war : इजराइल-हमास जंग को करीब 2 हफ्ते हो चले हैं और इस अवधि में हजारों लोगों की जानें चली गई हैं। सब ओर तबाही का मंजर ही नजर आ रहा है। तबाही के इस मंजर के बीच हर रोज हदयविदारक घटनाएं सामने आ रही हैं। कल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल पहुंचे थे। इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान बोले कि हमास ने बेरहमी से इजराइल के लोगों का कत्ल किया है। वो ISIS से भी बदतर हैं।
Israel-Hamas war : इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है। इजरायल और हमास में युद्ध के बीच ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी इजरायल के तेल अवीव पहुंच गए हैं। वह इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। सुनक के ऑफिस के मुताबिक वह नेतन्याहू और इजरायली राष्ट्रपति आइजक हेरजोग से मुलाकात करेंगे और हमास के अटैक के बाद मारे गए लोगों को लेकर दुख जताएंगे। अपनी यात्रा से पहले सुनक ने कहा था, हमास के हमला एक खतरनाक आतंकी हमला था और आम लोगों को मारना सबसे बड़ा अपराध है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------