लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) : Umesh Pal Murder Case : प्रयागराज में चर्चित उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य और एक लाख रूपये के इनामी बदमाश अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार और गुरूवार की रात नई दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर सद्दाम को एसटीएफ ने रात दो बजे मालवीय नगर क्षेत्र स्थित डीडीए फ्लैट्स से उस समय धर दबोचा जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया हुआ था।
उन्होने बताया कि सद्दाम प्रयागराज के पुरामुफ्ती क्षेत्र के ग्राम हटवा का मूल निवासी है और बरेली के बारादरी क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा था। वह पिछले साल चर्चित राजू पाल हत्याकांड में वांछित था और बरेली पुलिस को उसकी धारा 147/384/506/201/120बी/195ए/34 के तहत तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ को उसके दिल्ली में छिपे होने की जानकारी मिली थी। उसे मालवीय नगर के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल के सामने आज रात दो बजे डीडीए फ्लैट्स से गिरफ्तार किया गया।
Umesh Pal Murder Case : एसटीएफ को अब्दुल समद उर्फ सद्दाम के नई दिल्ली में छिपकर रहने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर बरेली एसटीएफ के उपनिरीक्षक राशिद अली, मुख्य आरक्षी रामजी लाल,संदीप कुमार,आरक्षी संजय यादव, कमाण्डो रामकिशन वर्मा ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------