लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) : Weather Alert : मानसून के लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में एक हफ्ता और डेरा डालने के आसार बढ़ गए हैं। 30 सितंबर की रात से दो अक्तूबर तक बारिश की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि बुधवार को चक्रवातीय दबाव के कारण कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है। इसके कारण परिस्थितियां बारिश के अनुकूल हो रही हैं। इस कारण मानसून राजधानी में एक सप्ताह से ज्यादा ठहर सकता है।
Weather Alert : हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 10 सालों से मॉनसून की विदाई लेट ही रही है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो इस बार 1 जून से 27 सितंबर के बीच 542.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बरसात मानी जाती है। यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण अधिकांश क्षेत्र जलमग्न हो गए थे। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि अगले 2-3 दिनों में उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा अभी भी नोखरा, जोधपुर और बाड़मेर से होकर गुजर रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------