जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Weather Upadte : पंजाब के कई जिलों में बारिश से माैसम कूल कूल हो गया है। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। यह बारिश मालवा व दोआबा के जिलों में रात से बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने 7 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है, जहां आने वाले तीन घंटों में बारिश के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में भी 50 प्रतिशत तक बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार रविवार भी पंजाब में बारिश की संभावनाएं हैं।
Punjab Weather Upadte : मौसम विभाग की तरफ से जारी हिदायत के अनुसार पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर और होशियारपुर में अगले तीन घंटों में बारिश के आसार हैं और 40 किमी की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं, कपूरथला, तरनतारन, जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर और पठानकोट में सुबह बारिश हुई। वहीं, इस साल पंजाब में मानसून सामान्य रहा है, लेकिन सितंबर महीने में अभी तक सामान्य से 12% कम बारिश रिपोर्ट की गई। वहीं जून महीने से अभी तक पंजाब में 404.5MM बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 4% कम है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में रविवार भी 50-60 प्रतिशत तक बारिश के आसार बन रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------