जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Minister Visit at Adampur Airport : आज केंद्रीय राज्य मंत्री उद्योग एवं वाणिज्य सोम प्रकाश ने आदमपुर के सैन्य हवाई अड्डे में बन रहे सिविल एयरपोर्ट के नई बन रहे टर्मिनल का निरीक्षण किया। उनके साथ एयरपोर्ट के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रशासनिक अफसर मौजूद थे। सोम प्रकाश ने बताया कि इस एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन नवंबर माह में कर दिया जाएगा और इस हवाई अड्डे से देश के विभिन्न सात राज्यों के लिए सीधी उड़ान की सेवा उपलब्ध होगी। जिससे कि दोआबा व पंजाब के लोगों को बहुत फायदा व लाभ मिलेगा।
Minister Visit at Adampur Airport : सोमप्रकाश ने बताया कि इस नए बन रहे टर्मिनल में आने वाले सभी यात्रियों को सभी तरह की विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी और इसकी शुरुआत होते ही पंजाब के लोगों को देश के अन्य राज्यों में जाने के लिए बहुत ही आसानी हो जाएगी। इस कार्यक्रम में उनके साथ मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व निकाय मंत्री तीक्ष्ण सूद, भाजपा पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष ,एवं जालंधर के पूर्व मेयर, राकेश राठौर, भाजपा जालंधर शहर के पूर्व अध्यक्ष रमन पब्बी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा, भाजपा जिला सचिव, अमित भाटिया, उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------