लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) : IT Raid On Azam Khan : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आजम खान के रामपुर स्थित आवास पर आज प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा है। दोनों विभागों की टीमें दिन निकलते ही उनके आवास पर पहुंच गई और घर को चारों ओर से घेरने के बाद जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : UP Weather Update : यूपी में भारी बारिश का कहर, अब तक 23 लोगों की माैत
IT Raid On Azam Khan : सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ ठिकानों की तलाशी ले रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग की जांच आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ ट्रस्ट से संबंधित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग की छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर चल रही है। सपा नेता पर मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की आड़ में लोगों की संपत्तियां कब्जाने के गंभीर आरोप लगते रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------