जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : September Bank Holidays : अगर आपने सितंबर में बैंकिंग से जुड़े कोई काम निपटाने हैं तो एक बार अपने प्लान और बैंकों की छुट्टियों को लेकर जानकारी अवश्य हासिल कर लें। सितंबर माह में बैंकों में 16 दिन की छुट्टियां रहेंगी और ये छुट्टियां निरंतर न होकर अंतराल में हैं। इनमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियां शामिल हैं। कुछ राज्यों में, सितंबर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, महाराजा हरि सिंह जी की सालगिरह और ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के लिए बैंक बंद रहेंगे। सितंबर में 11 पर्व हैं। हालांकि राज्यों की छुट्टियों के हिसाब से छुट्टियों के आंकड़े में फेरबदल संभव है।
यह भी पढ़ें : Apple Iphone 15 : एपल 15 की लांचिंग तारीख आई सामने, ये हो सकती है कीमत
September Bank Holidays : सितंबर में छुट्टियों की लिस्ट :
3 सितंबर : रविवार. पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
6 सितंबर : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
7 सितंबर : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
9 सितंबर : दूसरे शनिवार को पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
10 सितंबर : रविवार को भी पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
17 सितंबर: रविवार. पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
18 सितंबर : विनायक चतुर्थी के मौके पर बेंगलुरु और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
19 सितंबर : गणेश चतुर्थी के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
20 सितंबर : गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे।
22 सितंबर : श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के कारण कोच्चि, पणजी और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर : चौथे शनिवार को देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
24 सितंबर : रविवार. पूरे देश में छुट्टी रहेगी।
25 सितंबर : श्रीमंत शंकरदेव की जयंती पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
27 सितंबर : मिलाद-ए-शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
28 सितंबर : ईद-ए-मिलाद के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नई दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे।
29 सितंबर : ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Gold Silver Price : रक्षा बंधन से एक दिन पहले सोना हो गया महंगा, जानें आज का नया रेट
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------