जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Shri Krishna Janmashtami : भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए सबसे बड़ा पर्व आने वाला है। यह पर्व है श्रीकृष्णाजन्माष्टमी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 6 सितंबर को है। श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद की अष्टमी तिथि को आठवें मुहूर्त में रात्रि के शून्यकाल में रोहणी नक्षत्र में वृषभ लग्न के संयोग में हुआ था। यानी अष्टमी तिथि के आठवें मुहूर्त में रोहणी नक्षत्र में ही जन्माष्टमी मनाई जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Child Recite Hanuman Chalisa : पांच साल के बच्चे ने 1 मिनट 35 सेकेंड में कर दिया हनुमान चालीसा का पाठ, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
तिथि प्रारंभ और अंत को देखें तो 6 सितंबर की रात को 12 बजे ही कुछ लोग अष्टमी मनाना चाहते हैं क्योंकि श्रीकृष्ण का जन्म को रात में ही हुआ था। परंपरा से तो रात्रि की 12 बजे ही मनाते हैं। इस दिन रोहिणी नक्षत्र भी रहेगा।
Shri Krishna Janmashtami : जन्माष्टमी 2023 शुभ मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष जन्माष्टमी तिथि 06 सितंबर 2023 को दोपहर 03 बजकर 37 मिनट पर आरंभ होगी, अष्टमी तिथि का समापन 07 सितंबर 2023 शाम 04 बजकर 14 मिनट पर होगा। रोहिणी नक्षत्र शुरू- 06 सितंबर 2023 को सुबह 09:20 से रोहिणी नक्षत्र समाप्त – 07 सितंबर 2023 को सुबह 10:25 तक।
यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में श्रीराम मंदिर में भक्तों को दर्शन के लिए मिलेंगे सिर्फ 20 सेकेंड, परिसर में 1 घंटे से ज्यादा नहीं रुक सकेंगे भक्त
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------