नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : BenQ Projector : प्रोजेक्टर खरीदने वालों के लिए Benq बढ़िया चॉइस बन सकता है। इस प्रोजेक्टर की कीमत 4 लाख रुपये है। इस प्रोजेक्टर को ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा इस प्रोजेक्टर को लीडिंग रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। प्रोजेक्टर की खूबियों की बात करें तो प्रोजेक्टर 4K एचडीआर एक्सपीरिएंस सपोर्ट के साथ आता है। समें ब्राइटनेस और वाइड कलर रेंज मिलती है।
यह भी पढ़ें : Realme GT Neo 3 : ग्राहकों के लिए धांसू आफर लाया Realme, 36 हजार का फोन मिल रहा इतनी कीमत में
BenQ Projector : BenQ W4000i आयताकार साइज में आता है। इसका डायमेंशन 420.5 x135 x 312 मिमी है। और वजन 6.6 किलोग्राम है। डिस्प्ले के मामले में यह 4K UHD रिज़ॉल्यूशन और 100 प्रतिशत DCI-P3 कवरेज सपोर्ट के साथ आता है। प्रोजेक्टर HDR10, HDR10+ और HLG टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है। प्रोजेक्टर सिनेमैटिक कलर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। BenQ W4000i 5W स्पीकर चैंबर से भी लैस है। प्रोजेक्टर ईएआरसी, और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 3डी, ब्राइट सिनेमा, सिनेमा और फिल्म मोड मिलते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------