जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Band : मणिपुर की घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों की ओर से बुधवार को दी गई पंजाब बंद की कॉल का शहर में पूरा असर देखने को मिला। सभी बाजार बंद नजर आ रहे है। इसके अलावा शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर धरना दिया जा रहा है। वहीं नेशनल हाईवे को भी जल्द ही बंद करने की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें कि वाल्मीकि और ईसाई समुदाय की तरफ से पंजाब बंद का आह्वान किया गया है। मणिपुर में हिंसा और महिलाओं के साथ हुए क्रूरता को लेकर पंजाब बंद का आह्वान किया गया है। दुकानदार दुकानें बंद रखकर मणिपुर में हुई घटना का विरोध जता रहे हैं और कई जगह ठेके खुले है। आज शाम 6 बजे तक पंजाब बंद किया गया है। बंद के दौरान जरूरी घरेलू सामान, दवाई व दूध की दुकानों को छूट दी गई है।
Punjab Band : इन जिलों में दिखा असर
पंजाब बंद का असर अमृतसर, पटियाला, गुरदासपुर, जालंधर, श्री मुक्तसर साहिब, तरनतारन में भी दिखाई दे रहा है। कुछ एक दुकानों को छोड़कर पूरा बाजार बंद दिखाई दे रहा है। मेन रूटों पर बसें चल रही है।
वहीं ग्रामीण इलाकों की तरफ जाने वाली बसों का पहिया पूरी तरह से जाम है।
ईसाई और वाल्मीकि समुदाय की तरफ से दुकानदारों से दुकाने बंद रखने की अपील की गई है, वहीं बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाओं एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड बिल्कुल नहीं रोका जाएगा। अमृतसर में सभी बाजार बंद नजर आ रहे है।
हॉस्पिटल और दवाई की दुकानें खुली हुई नजर आ रही है। जालंधर दिल्ली नेशनल हाईवे पर जाम लगाया गया है जिसके बाद भारी जाम लग गया है।
पंजाब बंद का असर, देखें लाइव
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------