
शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : B.Com Sem II Result : हंस राज महिला महाविद्यालय की बी.कॉम सेमेस्टर-2 की छात्राओं ने मई-2023 की परीक्षा में पहली 4 पोजीशनों पर कब्जा किया। एचएमवी की 10 छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। शामली शर्मा ने 700 में से 590 अंक लेकर प्रथम, हर्षदीप कौर ने 577 अंक लेकर द्वितीय, धृति मल्हन ने 572 अंकों से तृतीय व नीतिका रूपरा ने 571 अंकों से चौथा स्थान प्राप्त किया। आरती, खुशी, जिया, हिमानी सिंगला, दिव्यांशी कोहली, सुरदीप कौर ने मेरिट पोजीशन हासिल की।
B.Com Sem II Result : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. सीमा खन्ना, मीनू कुंद्रा व सविता महेंद्रू भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











