टेक्नोलॉजी (वीकैंड रिपोर्ट) : 5G Smartphones : भारतीय बाजार अब 5जी स्मार्टफोन से भर गया है। हर महीने कम-से-कम 5 ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं जिनके साथ 5जी की कनेक्टिविटी मिलती है। अभी हाल ही में रेडमी ने Redmi 12 5G को लॉन्च किया है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि वह सबसे कम कीमत में बेस्ट 5जी फोन दे रही है। यदि आप भी किसी सस्ते 5जी फोन की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके काम की है, क्योंकि इस रिपोर्ट में हम आपको 15 हजार रुपये से कम कीमत में 4 बेस्ट 5जी फोन के बारे में बताएंगे।
Redmi 12 5G
Redmi 12 5G की कीमत 10,999 रुपये है। स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है। इसके साथ ग्लास बॉडी मिलती है और मेटल फ्रेम मिलता है। रेडमी 12 5जी में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy M14 5G
15 हजार रुपये से कम कीमत में यह भी एक एंट्री लेवल 5G फोन है। Samsung Galaxy M14 5G की शुरुआती कीमत 14,480 रुपये है। इसमें 6.6 इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा इसमें Exynos 1330 प्रोसेसर मिलता है। सैमसंग के इस फोन में 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
Realme Narzo 50 5G
realme narzo 50 5G में सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। Realme Narzo 50 Pro 5G में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है।
iQOO Z6 Lite 5G
15,000 रुपये की रेंज में iQOO Z6 Lite 5G एक अच्छा 5जी फोन है। इसकी कीमत 14,449 रुपये है। इसमें स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।