वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट) : Twitter X Logo : मस्क ने हाल ही में ट्विटर का लोगो बदल दिया था। अब ट्विटर पर दिखने वाली बर्ड (चिड़िया) की जगह X साइन ने ले ली है। ट्विटर ने अमेरिका में कैलीफोर्निया प्रांत के सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने मुख्यालय की इमारत के ऊपर से बिना अनुमति के लगाए गए ‘एक्स’ लोगो को हटा दिया है।
यह भी पढ़ें : Samruddhi Expressway Accident : समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरी, 16 की मौत
Twitter X Logo : रिपोर्ट के मुताबिक सैन फ्रांसिस्को के भवन निरीक्षण विभाग को इस लोगो को लेकर संरचनात्मक सुरक्षा से संबंधित 24 शिकायतें मिली थी। अधिकांश लोगों की शिकायत थी कि यह रोशनी उन्हें परेशान कर रही है, ऐसे में इसे बिल्डिंग से हटाया जाए। पड़ोसियों की शिकायतों के बाद लोगो हटाया गया है। सैन फ्रांसिस्को बिल्डिंग इंस्पेक्शन विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक हन्नान ने कहा कि बिना अनुमति स्थापना के लिए संपत्ति के मालिक से शुल्क का आकलन किया जाएगा। यह शुल्क संरचना की स्थापना और हटाने के लिए इमारत परमिट के लिए होगा। भवन निरीक्षण विभाग और योजना विभाग की जांच की लागत को कवर करने के लिए होगा।
Our HQ in San Francisco tonight pic.twitter.com/VQO2NoX9Tz
— Elon Musk (@elonmusk) July 29, 2023
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------