मणिपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Manipur Violence : मणिपुर में दो महिलाओं के साथ बदसलूकी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। मणिपुर की वायरल हो रही वीडियो में दो महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Modi Surname Case : मोदी सरनेम केस में 4 अगस्त को अगली सुनवाई, SC ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस
Manipur Violence : यह वीडियो चार मई का है और दोनों महिलाएं कुकी समुदाय से हैं, वहीं जो लोग महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं वो सभी मैतई समुदाय से हैं। मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आदिवासी संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुरुष असहाय महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं जो रो रही हैं और उनसे छोड़ने की गुहार लगा रही हैं।
पीएम मोदी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही, गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के सीएम को फोन लगाया। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सरकार से कहा कि अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो हम करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करें। खासकर हमारी माताओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं। चाहे वह राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो, मणिपुर हो या देश का कोई भी हिस्सा हो, कानून व्यवस्था बनाए रखना और महिलाओं का सम्मान करना किसी भी राजनीतिक बहस से ऊपर रखा जाना चाहिए। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनाहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ति से एक के बाद एक कदम उठाएगा। गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
अगर तुम्हें अब भी चीखें नहीं सुनाई देती हैं तो बहरा होना ही भला। अगर तुम अब भी देख नहीं सकते तो अंधा होना ही बेहतर। अगर तुम अब भी बोल नहीं सकते तो गूंगा रहना ही सबसे उचित।
क्या तुम्हें अब भी शर्म नहीं आती? क्या तुमने मनुष्यता भी बेच खाई है?
अब भी बोल दो मणिपुर का 'म'। pic.twitter.com/mOfrQRf3OK
— UP Congress (@INCUttarPradesh) July 19, 2023
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------