जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Bogus Business Of Readymade Garments : जीएसटी विभाग के जालंधर मोबाइल विंग के अधिकारियों ने बोगस फर्में बनाकर जीएसटी रिफंड चोरी करने का बड़ा मामला पकड़ा है। इन लोगों ने 144 फर्में फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर बना ली थी। इन सारी फर्मों में एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाया गया था, यहीं से यह रैकेट पकड़ा गया है। ये लोग फर्जी तरीके से एक फर्म का बिल दूसरी फर्म के नाम पर काट रहे थे। ये जालंधर से लेकर लुधियाना और आगे दुबई तक एक्सपोर्ट होने वाले कपड़े वह एक दूसरे को सेल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Punjab Floods : पंजाब के ये 14 जिले बाढ़ की चपेट में, 1000 से अधिक गांव पानी में घिरे
Bogus Business Of Readymade Garments : विभाग ने जब टैक्स रिकाॅर्ड की वेरिफिकेशन की तो सारा मामला पकड़ा गया है। इसी की जांच के बाद कड़ियां जुड़ती गईं। इस केस में 3.65 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है जो अब तक का पंजाब में सिंगल गाड़ी पर लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है। अब इस मामले में आगे की जांच होगी जिसमें एक-एक फर्म के दिखाए कारोबार, जीएसटी रिफंड और फर्में किन की गारंटी के आधार पर बनाई गई है, इस बारे में पता लगाया जाएगा। जिसके बाद टैक्स चोरी के बड़े खुलासे होने की संभावना है। जिन लोगों ने फर्जी फर्मों के साथ व्यापार किया है उन सभी के जीएसटी रिफंड की जांच हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------