मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): पुलिस ने व्हेल मछली की उल्टियां (एम्बरग्रिस) बेचने के आरोप 53 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स के पास से स्पर्म व्हेल का 1.3 किलोग्राम एम्बरग्रिस बरामद किया गया है। इसकी कीमत बाजार में 1.7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि संयुक्त टीम ने फॉरेस्ट डिपार्र्टमेंट के साथ मिलकर इस शख्स राहुल दुपारे को उपनगर विद्याविहार के कामा लेन से गिरफ्तार किया। राहुल के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह स्पर्म व्हेल एक लुप्त होती प्रजाति है। यह वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत संरक्षित भी है। कोई भी व्यक्ति इस मछली के किसी भी अंग या पदार्थ की तस्करी नहीं कर सकता और न ही इसको नुकसान पहुंचा सकता है। यह एक मोम जैसा सुगंधित पदार्थ होता है जो विशेष प्रकार की मछलियों की आंतों में पाया जाता है। मछलियां इस पदार्थ की उल्टियां करती हैं तो यह जमा किया जाता है। हालांकि यह प्रतिबंधित पदार्थ है। इसे निकालने या बेचने पर पाबंदी है। इसका इस्तेमाल एल्कोहॉल, क्लोरोफार्म और कई अन्य इत्र या तेलों में किया जाता है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------