जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Amarnath Yatra 2023 : अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होने वाली है और 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगी। इस यात्रा से पहले इससे जुड़ी कई सारी गाइडलाइंस सामने आ रहे हैं। अब यात्रा के दौरान खाने-पीने से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। श्राइन बोर्ड ने ऊंचाई पर होने वाली हेल्थ प्रॉब्लम का हवाला देते हुए फास्ट फूड पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। लंगरों में श्रद्धालुओं को सिर्फ वही भोजन परोसा जाएगा जो सेहत के लिए फायदेमंद होगा।
यह भी पढ़ें : Guru Purnima 2023 : कब है गुरु पूर्णिमा? जानें तिथि, महूर्त और पूजा विधि
Amarnath Yatra 2023 : इन चीजों पर लगा है बैन
श्राइन बोर्ड ने पूरी, पिज्जा, बर्गर, भरवां परांठे, डोसा, मक्खन वाली ब्रेड, क्रीम से बने खाद्य पदार्थ, अचार, चटनी, तले हुए पापड़, चाउमीन सभी प्रकार के फास्ट फूड पर प्रतिबंध लगा दिया है। फास्ट फूड के अलावा यात्रियों को कोल्ड ड्रिंक देने के लिए पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
बैन फूड्स आईटम में मिठाइयां जैसे हलवा, जलेबी, गुलाब जामुन, लड्डू, खोया बर्फी, रसगुल्ला, कुरकुरे स्नैक्स, चिप्स, नमकीन, पकोड़ा, समोसा, तले हुए सूखे मेवे, और अन्य सभी तले हुए खाद्य पदार्थों भी शामिल है। इसके अलावा यात्रा में सभी मांसाहारी खाद्य पदार्थ, शराब, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, धूम्रपान और अन्य नशीले पदार्थों पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------