नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Gitanjali Aiyar Death : मशहूर न्यूज एंकर गीतांजलि अय्यर का बुधवार (7 जून) को निधन हो गया। वह 75 साल की थीं। कुछ समय से बीमार चल रही थीं। वह राजधानी के तमिल समाज की शिखर शख्सियत थीं। उन्हें अंग्रेजी के शुद्ध उच्चारण के चलते न्यूज रीडर के रूप में खूब ख्याति मिली। उन्होंने ही प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनसे पहले संजय गांधी के निधन के समाचार देश-दुनिया को दिए थे।
यह भी पढ़ें : Heart Specialist Death By Heartattack : 16000 को दी नई जिंदगी, दिल के डॉक्टर गौरव गांधी की हार्ट अटैक से मौत
Gitanjali Aiyar Death : गीतांजलि अय्यर ने कोलकाता के लोरेटो कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से डिप्लोमा भी किया था। वह देश की पहली अंग्रेजी न्यूज एंकरों में से एक थीं। अय्यर 1971 में दूरदर्शन से जुड़ी थीं और चैनल के साथ करियर के दौरान उन्हें चार बार सर्वश्रेष्ठ एंकर का पुरस्कार मिला था। 1989 में उन्हें उत्कृष्ट महिलाओं के सम्मान में दिया जाने वाला इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार भी मिला था। न्यूज इंडस्ट्री में लंबे करियर के बाद उन्होंने कॉर्पोरेट संचार, सरकारी संपर्क और मार्केटिंग में कदम रखा था। वह भारत में ‘वर्ल्ड वाइड फंड’ में प्रमुख दानदाताओं की प्रमुख थीं। उन्होंने श्रीधर क्षीरसागर के टीवी सीरियल ‘खानदान’ में अभिनय भी किया था।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------