नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : iOS 17 New Features : Apple ने अपने WWDC इवेंट में iOS 17 अपडेट को भी जारी किया है। इस अपडेट में कई नए फीचर्स और इम्प्रूवमेंट को जोड़ा गया है। इस बार एप्पल ने फोन और मैसेजे ऐप्स में कई बदलाव किए हैं। इस अपडेट के अंदर Standby Mode मिला है, जो iPhone को चार्जिंग या जब साइड में रखेंगे, तो अलार्म क्लॉक में बदल देता है। iOS 17 में नया जर्नल ऐप भी जोड़ा गया है, जो दूसरी ऐप्स से डाटा इंटेग्रेट करता है।
यह भी पढ़ें : Honda Elevate SUV : होंडा एलिवेट आज करेगी भारत में डेब्यू, जाने फीचर और कीमत
iOS में ऑफलाइन मैप्स भी आ रहे हैं। एप्पल ने अपने लेटेस्ट वर्जन के टैबलेट्स, पीसी, स्मार्टवॉच और टीवी बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम्स का भी प्रिव्यू दिखाया है। टाइम और डेट के अलावा यह लाइव एक्टिविटी, विजिट्स भी दिखाएगा। अब सिर्फ सिरी कह कर बुलाया जा सकता है यानी “Hey Siri!” भी बोलने की जरूरत नहीं। हॉरिजॉन्टल चार्जिंग के दौरान फोन ऑटोमेटिक स्टैंडबाय फीचर में कन्वर्ट हो जाएगा। नए अपडेट में फेसटाइम के सतह रिकॉर्ड किए गए मैसेज शेयर किए जा सकेंगे।
iOS 17 New Features : iOS 17 में कीबोर्ड को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर जोड़े गए हैं। ऑटो करेक्शन को बेहतर बनाने के लिए Apple अब जनरेटिव AI का इस्तेमाल करेगा। इसके साथ यूजर्स को को जीमेल ऑटो-कम्प्लीट की तरफ इन लाइन टाइपिंग सजेशन भी मिलेगा। अब Apple Map को भी गूगल मैप की तरह ऑफलाइन मोड में इस्तेमाल किया जा सकेगा। यूजर मनचाही लोकेशन को ऑफलाइन स्टोर कर सकते हैं।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------