जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : June Festival List 2023 : जून महीने में कई व्रत त्यौहार और ग्रह गोचर आते हैं। इस बार जून महीने में आषाढ़ का महीना लग रहा है ऐसे में जून के महीने में कई विशेष व्रत आने वाले हैं। जून 2023 का प्रारंभ गुरु प्रदोष व्रत से हो रहा है। आइए जानते हैं इन व्रत और त्योहारों के तिथियों के बारे में-
यह भी पढ़ें : Success Tips : घर से निकलते समय करें ये काम तो जरुर मिलेगी सफलता
June Festival List 2023 : जून 2023 व्रत-त्योहार लिस्ट
1 जून 2023, गुरुवार- निर्जला एकादशी व्रत का पारण, प्रदोष व्रत
3 जून 2023, शनिवार- वट पूर्णिमा व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
4 जून 2023, रविवार- कबीर जयंती
5 जून 2023, सोमवार- आषाढ़ मास आरम्भ
7 जून 2023, बुधवार- कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी
9 जून 2023, शुक्रवार- पंचक प्रारंभ
10 जून 2023, शनिवार- कालाष्टमी
13 जून 2023, मंगलवार- पंचक समाप्त
14 जून 2023, बुधवार- योगिनी एकादशी व्रत
15 जून 2023, गुरुवार- मिथुन संक्रांति, प्रदोष व्रत
16 जून 2023, शुक्रवार- मासिक शिवरात्रि
17 जून 2023, शनिवार- रोहिणी व्रत, दर्श अमावस्या
18 जून 2023, रविवार- आषाढ़ अमावस्या
19 जून 2023, सोमवार- आषाढ़ नवरात्रि (गुप्त नवरात्रि) प्रारंभ, चंद्र दर्शन
20 जून 2023, मंगलवार- जगन्नाथ रथयात्रा
22 जून 2023, गुरुवार- विनायक चतुर्थी
25 जून 2023, रविवार- भानु सप्तमी
28 जून 2023, बुधवार- ईद-उल-अजहा (बकरीद)
29 जून 2023, गुरुवार- गौरी व्रत प्रारम्भ, देवशयनी एकादशी
30 जून 2023, शुक्रवार- देवशयनी एकादशी पारण, वासुदेव द्वादशी
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------