जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Education World Grand Jury Awards : हंसराज महिला महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में सुनहरी ऊंचाइयों को छू रहा है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने स्किल डिवेलपमेंट एंड एजुकेशन में सर्वश्रेष्ठ संस्थान का एजुकेशन वल्र्ड ग्रैंड जूरी अवार्ड 2023-24 प्राप्त किया। इस अवार्ड के साथ ही एजुकेशन वल्र्ड रैंकिंग में हंसराज महिला महाविद्यालय पंजाब में नंबर 1 तथा भारत में नंबर 6 पर आ गया।
यह भी पढ़ें : Yuva Utsav: India @2047 : HMV में जिला युवा उत्सव-2023 का आयोजन
एचएमवी को नए समय के करियर ओरियंटिड स्किल डिवेल्पमेंट एजुकेशन प्रोग्राम चलाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उच्च स्तर के शिक्षाविदों की जूरी ने प्राप्त प्रविष्टियों में से एचएमवी को चुना। प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि एचएमवी को महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित स्किल डिवेल्पमेंट के प्रोजैक्ट चलाने के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया है।
Education World Grand Jury Awards : अवार्ड समारोह दिल्ली में आयोजित हुआ था। जिसमें देश के शीर्ष शिक्षा संस्थानों को उनकी विलक्षण प्राप्तियों के लिए सम्मानित किया गया था। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति के मेंटर्स का धन्यवाद किया। उन्होंने स्टाफ, फैकल्टी सदस्यों, छात्राओं तथा सभी स्टेकहोल्डर्स को बधाई दी जिनकी स्पोर्ट के कारण यह अवार्ड सम्भव हो पाया।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------