नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Chinese Ship sunk in Ocean : दुश्मन भी मुसीबत में हो तो उसकी मदद करना इंसानियत है। भारत ने बड़ा दिल दिखाया है। सीमा पर चीन की गुस्ताखियों को एक ओर रखकर भारत ने मदद की। चीनी मछुआरों की एक नौका दक्षिणी हिंद महासागर क्षेत्र में पलट गई थी। उसपर सवार 39 क्रू मेंबर्स की तलाश के लिए भारतीय नौसेना ने अपना टोही विमान P-8I भेज दिया। बुधवार से नेवी के एयरक्राफ्ट ने सर्च एंड रेस्क्यू शुरू किया। इस विमान में रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिक सेंसर्स लगे हैं।
यह भी पढ़ें : Fire in Chemical Factory : डेराबस्सी की कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग, गैस रिसाव से मची भगदड़
Chinese Ship sunk in Ocean : चीनी नाव Lu Peng Yuan Yu 028 भारत से करीब 900 नॉटिकल मील (1,667 किलोमीटर) दूर डूबा है। गुरुवार को भी P-8I विमान ने खराब मौसम के बावजूद स्पॉट के कई चक्कर लगाए। नेवी के एक अधिकारी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि डूबे जहाज का कुछ सामान लोकेट किया गया है। चीनी नौसेना के युद्धपोत अभी घटनास्थल पर पहुंच ही रहे हैं। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-नेवी (PLAN) ने भारत से रिक्वेस्ट की। इसके बाद P-8I विमान से लाइफ राफ्ट्स गिराए गउए। PLAN के जहाज अदन की खाड़ी पहुंच रहे हैं। इस इलाके में समुद्री लुटेरों का भी आतंक है। अभी तक के सर्च में दो शव बरामद किए गए हैं।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------