जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Weather Update : गर्मी के कहर के बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में 20 मई तक भारी बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिन भारी बारिश का अनुमान है। अरुणाचल प्रदेश में 19 और 20 मई तो अन्य राज्यों में आज से 20 मई तक रोज बारिश का अनुमान है।
यह भी पढ़ें : Govt. JOB Vacancy : अगर आप भी चाहते हैं सरकारी नाैकरी, तो करें इस लिंक को क्लिक
असम और मेघालय में 16, 18 और 19 मई को अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 18 मई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में धूलभरी आंधी के अनुमान हैं। इसके अलावा आज यानी 17 मई को उत्तरी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के असार हैं।
Weather Update : इस दौरान 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में गाजियाबाद, छपरौला, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर में भी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा यूपी के किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद में भी बारिश हो सकती है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------