जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Hanuman Mantra : हनुमान जी एक ऐसे देव हैं, जिन्हें कलयुग के देवता के नाम से जाना जाता है। श्री हनुमान कलयुग के शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवता हैं। मात्र स्मरण करने से ही वे कृपा करते हैं। मंगलवार के दिन महाबली हनुमान की पूजा करने और व्रत रखने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं। तो चलिए जानते हैं हनुमान जी के कुछ चमत्कारी मंत्रों के बारे में…
Hanuman Mantra : हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र
- ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।
- ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय
- नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः
- ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।
- मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।
- मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।
- ऊं हं हनुमते नम: