नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Indian Navy in Qatar custody : पिछले साल अगस्त में कतर में 8 भारतीय पूर्व नेवी ऑफिसर्स को जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार किया गय़ा था। यह सभी एक प्राइवेट फर्म के लिए काम करते थे। इन सभी को दोहा में स्थित कतर की इंटेलीजेंस सर्विस ने गिरफ्तार किया था। इंडियन नेवी के पूर्व अफसरों को गिरफ्तार हुए अब 8 महीने हो चुके हैं। इन सभी के खिलाफ स्थानीय कोर्ट में मामला शुरू किया गया है। इससे पहले भी एक सुनवाई हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : Go First Airlines : उड़ानें रद्द होने से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर भी कोई सुनवाई नहीं
Indian Navy in Qatar custody : बुधवार 3 मई को इन पर लगे आरोपों पर फिर से सुनवाई होनी है। रिपोर्ट्स की माने तो अगर इन सभी भारतीयों पर जासूसी के आरोप सिद्ध होतें हैं तो इन्हें फांसी की सजा भी सुनाई जा सकती है। हालांकि कतर ने अभी तक इनके ऊपर लगाए गए चार्जेस भारत के साथ शेयर नहीं किए हैं। जिन भारतीयों को गिरफ्तार किया गया था उनकी पहचान कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बिरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पुरनेंदु तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और सेलर रागेश के तौर पर की गई है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------