जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : New short film ‘Aadi’ : जिस तरह हम अपने काम की कद्र करते हैं, उसी तरह दोस्ती की भी कद्र होनी चाहिए, ताकि इस तेज रफ्तार जिंदगी में सुकून मिल सके। लघु फिल्म आदि का प्रीमियर आज एक स्थानीय होटल में किया गया।यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर यह फिल्म देखी जा सकेगी। आर, जे, बीट्स दो राम भोगपुरिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्देशन मुनीश शर्मा ने किया है, जबकि डी. पी। ओह सोनू पंडित द्वारा निर्देशित फिल्म ऑडिटर सोनी शर्मा, गुरजीत सिंह खोसा द्वारा लिखित और संवाद और जस्सी निहालुवाल द्वारा रचित संगीत।
यह भी पढ़ें : Badshah New Album Controversy : ‘भोलेनाथ विवाद’ पर बादशाह ने मांगी माफी, बदले जाएंगे पुराने लिरिक्स
राज कुमार औजला, विनीत कुमार और हरजिंदर बल ने इस फिल्म में विशेष योगदान दिया है।दोस्ती पर आधारित इस शॉर्ट फिल्म में दोस्तों के साथ खुशी के पल बिताने का महत्व बताया गया है। विमोचन के मौके पर लोकप्रिय गायक कुलजीत, रूपन कहलों, दलविंदर मौके पर राम भोगपुरिया, मुनीश शर्मा, राज कुमार व अन्य। (लाई दयालपुरी, गुरप्रीत, अजमेर हीर, मंजीत सहोता, सोम गिल, कुमार राजन, सट्टा कोटलीवाला, रामजीत, प्रो. बी.के. गोगना, रंगकर्मी नीरज कौशिक, नरेश निक्की, पूनम कालिया आदि मौजूद थे।
New short film ‘Aadi’ : राम भोगपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीन लोगों की दोस्ती की कहानी है, जो सभी को पसंद आएगी. फिल्म में बताया गया है कि ज्यादातर लोगों के जीवन में खुशियों की कमी होती है और इस कमी को पूरा करने के लिए दोस्तों का होना बहुत जरूरी है। सच्चे मित्र कठिन समय में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं और कठिन समय बीत जाता है। हमें दोस्तों के साथ खुशी के पल बिताकर जीवन का लुत्फ उठाने का मौका नहीं गंवाना चाहिए।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------