नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : BJP Foundation Day : आज भाजपा का स्थापना दिवस है। स्थापना दिवस पर भाजपा वर्करों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत समंदर जैसी चुनौतियों को पार करने में सक्षम हैय़ पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जयंती मना रहे हैं हनुमान जी का जीवन आज भी हमने भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं। हनुमान जी सबके लिए कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन खुद के लिए कुछ नहीं करते, उनमें जरूरत पड़ने पर कठोर होने का भी गुण है।
यह भी पढ़ें : List of Congress Candidates : कांग्रेस को बागियों पर भरोसा, 42 उम्मीदवारों की सूची जारी
BJP Foundation Day : मोदी ने कहा कि ‘हनुमानजी के पास असीम शक्तियां है, लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है। 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी। भारत अब बजरंगबली की तरह अपने भीतर सुप्त शक्तियों का आभास कर चुका है। आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है। हनुमानजी के ऐसे ही गुणों से भाजपा कार्यकर्ता और पार्टी प्रेरणा पाते हैं।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------