
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Robbery in Jalandhar bank : जालंधर के कंपनी बाग चौक पर स्थित इलाहाबाद बैंक में लुट हुई। बैंक में एक बुजुर्ग व्यापारी पैसे जमा करवाने आया था जिससे लुटेरा 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। जानकारी देते हुए पीड़ित विजय चोपड़ा ने बताया कि उनकी फगवाड़ा गेट में राजन इलेक्ट्रानिक नाम की दुकान है और आज सुबह 10.30 बजे वह इलाहाबाद बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए आए थे।
यह भी पढ़ें : Allegedly Insulting Saffron Flag Case : भगवा झंडे का अपमान करने वाला अजीम गिरफ्तार
Robbery in Jalandhar bank : इस दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया और बैंक में पैसे जमा करवाने का फार्म सही ना होने का कहने लगा। जिसके बाद उसने कहा कि मैं फार्म भर देता हूं। इस दौरान उक्त व्यक्ति उनसे पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। विजय चोपड़ा ने बताया कि बैग में 4 लाख रुपए थे। मामले की जानकारी मिलते ही थाना 4 की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी व्यक्ति की पहचान हो सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











