जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट ) : Illigal Colony in Jalandhar : नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने शुक्रवार सुबह अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की है। बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नंगल शामा में इम्पीरियल मैनर पैलेस के पास साढ़े चार एकड़ में अवैध तरीके से बनाई गई कॉलोनी में इमारतों को ध्वस्त कर दिया है। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि कॉलोनी अवैध तरीके से बिना किसी स्वीकृति के काटी गई थी। इसके लिए लिए बाकायदा नोटिस भी जारी किया गया था। कॉलोनी के वैध होने संबंधी दस्तावेज भी मांगे गए थे। साथ ही दस्तावेजों की वेरिफिकेशन होने कर कॉलोनी में किसी भी तरह की उसारी रोकने के लिए कहा गया था, लेकिन नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया गया।
यह भी पढ़ें : Corona Case Update : सावधान… फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के केस
Illigal Colony in Jalandhar : नोटिस सर्व किए जाने के बावजूद अवैध तरीके से काटी गई कॉलोनी में इमारतों का निर्माण कार्य जारी था। इसकी शिकायत जब निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलिश के पास पहुंची तो उन्होंने बिल्डिंग ब्रांच को डिमोलिशन की कार्रवाई के आदेश दिए। निगम के एटीपी सुखदेव विशिष्ट ने आज कमिश्नर के आदेश पर डिमोलिशन की कार्रवाई की। इम्पीरियल के बाद निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने अमर पैलेस के पास भी अवैध तरीके से बनाई जा रही इमारतों पर कार्रवाई की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------