नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Weather Update : उत्तर भारत में माैसम करवट ले चुका है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल से बारिश और बर्फबारी की खबरें सामने आई हैं। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है, वहीं पहाड़ी इलाकों पर ताजा बर्फबारी हो रही है जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया। देर रात तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा।
यह भी पढ़ें : IPL 2023 : अभी पूरा फिट नहीं हो पाया आरसीबी का ये स्टार खिलाड़ी, बताया कितना वक्त लगेगा
Weather Update : वहीं शुक्रवार दिन और रात में बारिश के बाद शनिवार सुबह धूप खिलने से मौसम काफी अच्छा हो गया है। पंजाब में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और अगले 24 घंटों में ऐसे ही आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच शनिवार को मैदानी क्षेत्रों में झमाझम बारिश और चाटियों पर बर्फबारी हुई है। राज्य में दो नेशनल हाईवे समेत 15 सड़कें बंद हैं। 322 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं। पांच पेयजल स्कीमें प्रभावित चल रही हैं। जम्मू के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी से ठिठुरन का अहसास बढ़ा है। दिन के तापमान में गिरावट आई है। खराब मौसम के कारण कटड़ा-सांझीछत चापर सेवा प्रभावित रही। जिला राजोरी, पुंछ और शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाले मुगल रोड पर बर्फबारी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------