मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Fire in Mumbai : यहां अग्निकांड की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कोई न कोई हादसा सामने आ ही जाता है। मुलुंड में एक सात मंजिला आवासीय इमारत में आग (Mumbai Building Fire) लग गई। सूचना पर पुलिस और राहत कर्मियों ने इमारत में फंसे 80 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इनमें से 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैएक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बीएमसी के मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) की टीम ने सीढ़ी लगाकर कुल 80 व्यक्तियों को बचाया गया है।
यह भी पढ़ें : Attack on Punjabi Actor : मशहूर पंजाबी एक्टर पर अमेरिका में जानलेवा हमला, जिम में कुल्हाड़ी से किए गए वार
Fire in Mumbai : इनमें से 10 लोग इमारत की सीढ़ियों पर बेहोशी की हालत में मिले थे। इस सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी के मुताबिक आग की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 15 से 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। अधिकारी ने बताया कि आग अपराह्न करीब दो बजकर 45 मिनट पर लगी और जागृति भवन नामक इमारत के भूतल तक ही सीमित रही। अधिकारी ने कहा कि 10 लोग बेहोश पाए गए अथवा सीढ़ियों पर चलने में असमर्थ पाए गए जिसके कारण उन्हें पास के अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------