चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Budget 2023 : पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने आज विधानसभा में अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस बार उनकी सरकार अपने बहुत सारे वादे और गारंटियां पूरी करने जा रही है। बजट में उन्होंने हर वर्ग का ध्यान रखने का दावा किया।
यह भी पढ़ें : Dangerous Trend of Terrorism : आतंकी कृत्यों के कारणों के आधार पर आतंकवाद के वर्गीकरण की प्रवृत्ति खतरनाक: भारत
Punjab Budget 2023 : चीमा ने कहा कि वित्तवर्ष 2023-24 के लिए पंजाब का बजट 1 लाख 96 हजार 462 करोड़ रुपए का होगा जो पिछले साल से 26% ज्यादा है। 2022-23 में पंजाब का कुल बजट एक लाख 55 हजार 860 करोड़ रुपए का था। चीमा ने दावा किया कि AAP सरकार का सबसे ज्यादा फोकस एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर पर है लेकिन बाकी एरिया पर भी बराबर ध्यान दिया जा रहा है।चीमा ने कहा कि उनकी सरकार ने जब सत्ता संभाली तो उसे विरासत में भारी कर्जा मिला जो पिछली सरकारों ने लिया था। इसके बावजूद AAP सरकार पंजाब को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------