जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Corporation Sealed Shops in Jalandhar : निगम कमिशनर अभिजित कपिलश के आदेशों पर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने अवैध इमारतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस डिवीजन न. 7 के पीछे पड़ते सुभाना नगर पंजाब एवेन्यु नें आठ दुकानों को सील कर दिया है। इन दुकानों में एक शराब का ठेका भी शामिल है। यह कार्रवाई निगम कमिशनर के आदेशों पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने अपनी टीम के साथ मिलकर की है।
यह भी पढ़ें : Shrimad Bhagwat by Jya Kishori : 20 फरवरी से पंजाब में पहली बार विश्व विख्यात कथा वाचक जया किशोरी करेंगी श्रीमद् भागवत कथा व गुणगान
मामले की जानकारी देते हुए एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि सुभाना में जिन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील किया गया है उनका न तो कोई नक्शा पास है और न ही इन्होंने कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने से पहले कोई मंजूरी ली है। एटीपी ने कहा कि इन्हें बाकायदा नगर निगम ने नोटिस जारी कर दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया था लेकिन दुकानों के मालिक कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। जिसके चलते आज निगम कमिशनर के आदेशों पर यह कार्रवाई की गई है। दूसरी और स्थानीय लोगों ने कहा कि निगम ने उनके साथ धक्का करते हुए उनकी दुकानों को सील कर दी हैं।
Corporation Sealed Shops in Jalandhar : लोगों का कहना है कि जहां दुकाने बनी हैं ये इलाका पहले सुभाना गांव के अधीन आता था और दुकानें तब की बनी हुई हैं। बताया जा रहा है कि अब ये इलाका निगम के अधीन आ गया है पर इस बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं है। लोगों का कहना है कि उनके पास रजिस्ट्रीयां है तो फिर ये निर्माण अवैध कैसे हुआ। इसके अलावा जब पहले इलाका सुभाना गांव में आता था तो दुकानें तो तब की बनी हुई हैं। लोगों ने कहा कि निगम टीम ने लोगों को दुकानों में से अपना सामान भी नहीं उठाने दिया। यहां तक कि लोगों के फोन व चिकन की दुकानो में जिंदा मुर्गे भी दुकानों के अंदर ही सील कर दिए हैं।
इस बारे में जब एटीपी सुखदेव वशिष्ठ से बात की गई तो उन्होनें कहा कि हमें ऊपर से आदेश मिले थे तो हमने कार्यवाही कर दी जायज नाजायज के लिए हम जबावदे नहीं हैं।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------