नागपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Border-Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला कल से शुरू होने जा रहा है। मैच के लिए भारतीय टीम का चयन करना कप्तान रोहित और कोच राहुल के लिए आसान नहीं होगा। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बेहद अहम है। ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी की जीत के साथ ही सीरीज का आगाज करें। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से महत्वपूर्ण इस सीरीज को लेकर दोनों टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसलिए दोनों ही टीम अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रही हैं। इस मैच के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) ने जो पिच तैयार करवाई थी। वह टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को पसंद नहीं आई।
यह भी पढ़ें : Aaron Finch Retirement : कप्तान एरोन क्रिकेटर ने क्रिकेट से लिया संन्यास, फैंस निराश
द्रविड़ ने इसकी जगह पास वाली पिच को टेस्ट के लिए तैयार करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के बाद वीसीए को आनन-फानन में कई बदलाव करने पड़ेंगे। साइट स्क्रीन की पोजीशनिंग में बदलाव करना पड़ रहा है। इसके अलावा मैच के लाइव टेलीकास्ट के लिए लगाए जा रहे कैमरे की जगह को भी बदला गया है।
Border-Gavaskar Trophy : कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में संतुलित टीम का चयन करना उनके लिए आसान नहीं होगा। श्रेयस अय्यर की चोट और सूर्यकुमार यादव-शुभमन गिल की शानदार फॉर्म में कप्तान और कोच की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, कुलदीव यादव की शानदार वापसी ने स्पिन गेंदबाजी में भी कड़ा मुकाबला कर दिया है। अब जडेजा और अश्विन के साथ तीसरे स्पिनर की जगह के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------