जालंधर (वरुण गुप्ता) : Students Security in Jalandhar : शहर में अराजक तत्वों की हिमाकत इतनी बढ़ गई है अब स्कूल जाने वाले बच्चे भी सुरक्षित नहीं है। ये ताजा मामला वर्कशॉप चौक से डीएवी कालेज जाते हुए अपाहज आश्रम के बाहर का है जहां ऑटो में जा रही शिव देवी व शिव ज्योती गर्लस स्कूल की बच्चीयों से पहले छेड़-छाड़ की गई व रोकने पर ऑटो चालक सन्नी से कुछ युवकों ने मारपीट भी की। जिसके बाद बच्चीयों में डर का माहौल है व बच्चीयां बहुत घबराई हुई और डरी हूई दिखीं।
इस बारे में मौके पर जानकारी देते हुए ऑटो चालक सन्नी ने बताया कि वह रोज की तरह बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रहा था इस दौरान 5-6 लड़के जोकि छोटी लड़कीयों से छेड़-छाड़ कर गंदे इशारे कर रहे थे और स्कूल से उनका पीछा कर रहे थे। इस दौरान अपाहज आश्रम के बाहर उन लड़कों ने उसे ऑटो साईड पर लगाने को कहा व उसके ऑटो रोकते ही लड़को ने उसे बुरी तरह से पीट दिया।
Students Security in Jalandhar : इस दौरान लड़कों ने उसे थप्पड़ मारे और उस पर पत्थरों से भी हमला किया। जिसके बाद लोग इक्कठे होने लगे तो लड़के मौके से भाग गए। प्रत्यक्ष दर्शीयों के मुताबिक लड़कों ने ऑटो चालक को बहुत बुरी तरह से पीटा। इस दौरान ऑटो चालक द्वारा बार-बार पुलिस को फोन करने पर भी उनका नंबर नहीं मिला। इसके बाद ऑटो चालक द्वारा पुलिस थाने जाकर कम्पलेंट लिखवाई गई है।
शरारती तत्वों पर होगी सख्त कार्यवाही – एसएचओ गुरप्रीत सिंह
इस बारे में थाना डविजन न.2 के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मामले में कंपलेंट दर्ज की गई है और पुलिस द्वारा मौके से सबूत जुटा कर शरारती तत्वों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------