एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : PSEB Exam Date Sheet 2023 : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की ओर से बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। PSEB यानी ने कक्षा पांचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। PSEB की कक्षा पांचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा वाले छात्र-छात्राएं पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपनी कक्षा की परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Orientation Program for Parents : Innokids – प्री-प्राइमरी स्कूल में नए प्रवेशकों के माता-पिता के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम
PSEB Exam Date Sheet 2023 : पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 24 मार्च, 2023 से 20 अप्रैल, 2023 तक सुबह की पाली में सुबह 10 बजे से 1:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। पंजाब बोर्ड ने कक्षा 12वीं के मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य और संकाय के लिए डेट शीट 2023 जारी कर दी है। पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी, 2023 से शुरू होगी और 20 अप्रैल, 2023 तक चलेगी। पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा की परीक्षा अवधि कंप्यूटर साइंस, NSQF, शारीरिक शिक्षा और खेल विषयों सहित पेपर को छोड़कर तीन घंटे की होगी। इन पेपरों की परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर के सत्र में आयोजित की जाएगी और समय दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------