नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Air Hostess Assaulted : फ्लाइट में अप्रिय घटना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कभी महिला यात्री पर पेशाब करनेका मामला तो कभी क्रू स्टाफ से बदतमीजी। ताजा घटनाक्रम दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना जा रही इन्डिगो की उड़ान का सामने आया है। दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुई उड़ान में तीन युवक नशे की हालत में सवार हुए थे।
यह भी पढ़ें : Punjab Police Constable Murder : फगवाड़ा में गैंगस्टरों से मुठभेड़, कांस्टेबल शहीद
बताया गया है कि लगभग 80 मिनट की उड़ान के दौरान तीनों ने एयरहोस्टेस से बदतमीजी और छेड़खानी क और जब बीचबचाव के लिए विमान का कैप्टन पहुंचा, तो तीनों ने उनके साथ भी मारपीट की। घटना की जानकारी उड़ान के दौरान ही पटना एयरपोर्ट अधिकारियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को दे दी गई।
Air Hostess Assaulted : इसके बाद विमान के पटना पहुंचने पर नितिन और रोहित को तुरंत हिरासत में ले लिया और एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया, जिन्होंने दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है, तीसरा यात्री पिंटू फरार होने में कामयाब रहा। इन्डिगो एयरलाइन ने तीनों यात्रियों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी है।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------