रीवा (वीकैंड रिपोर्ट)- Rewa Plane Crash : यहां ट्रेनी विमान क्रैश हो गया जिसमें एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रेनी पायलट गंभीर है। हादसा गुरुवार रात करीब 11.30 बजे से 12 के बीच का है। प्लेन मंदिर के शिखर से जा टकराया। रात 11.30 पायलट कैप्टन विमल कुमार (54) बिहार के पटना के रहने वाले छात्र सोनू यादव (22) को ट्रेनिंग दे रहे थे। तभी उनका प्लेन मंदिर से जा टकराया।
यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : केंद्रीय गृह मंत्री का बड़ा एलान, 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर मिलेगा तैयार
Rewa Plane Crash : इस दौरान जोरदार धमाका हुआ। प्लेन का मलबा चारों और बिखर गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पायलट प्रशिक्षण केंद्र में फाल्कन कंपनी प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देती है। गुरुवार देर रात ऐसे ही ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान प्लेन एक मंदिर के शिखर से जा टकराया और बड़ा हादसा हुआ।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------